Sun. Sep 8th, 2024

मंत्री बन्ना गुप्ता ने चौलीबास स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण किया ड्यूटी पर डॉक्टर को लापरवाही की शिकायत पर लगाई फटकार

चांडिल झारखंड सरकार के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची जाने के क्रम में चोलिबासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया ,लगाई डॉक्टर को फटकर ड्यूटी में लापरवाही की शिकायत पर .स्वास्थ केंद्र की निरीक्षण के दौरान ईचागढ़ विधायक सविता महतो भी मौजूद थीं. मंत्रीजी ने अव्यवस्थित हालत को देख हैरानी जताई,.मौके पर ग्रामीणों ने बन्ना गुप्ता से शिकायत करते हुए कहा स्वास्थ केंद्र में डॉक्टर मनमर्जी आते जाते है चपरासी ही मरीजों को देखकर इलाज कर दवाई देता है.उन्होंने महिला प्रसूति वार्ड,दवाई भंडारण रूम, ऑपिडी आदि का निरीक्षण किया .साथ ही उन्होंने उपस्थित डॉक्टर शशि भूषण कुमार को फटकर लगते हुए .कहा कि आपको यहां पर ड्यूटी की लिए पोस्टिंग किया है जमशेदपुर में रहने के लिए नहीं ,चेतावनी दी कि रांची आते जाते वक्त निरीक्षण करुगा ड्यूटी पर तैनात रहिएगा ,। मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा हम बोलते कम है काम करने में विश्वास करते हैं मै कोई जादूगर नहीं हूं जो सब एक साथ सुधार जाए , वक्त लगेगा .इधर उरमाल एन.एच,।33 रांची जमशेदपुर स्थित नव निर्मित नव जीवन नर्सिंग होम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर, व रिबन काट कर किया,.मौके पर प्रबंधक विश्वनाथ कुंभकार ने बताया हाईवे पर मल्टी स्पेशलिस्ट सुविधा से लैस नर्सिंग होम पहली बार खुल जाने से 40, किलोमीटर की दुरी स्वास्थ सुविधाओ के लिए नहीं जाना नहीं पड़ेगा . नवजीवन नर्सिंग होम एम. डी बिस्वनाथ कुम्भार, सुभाष गोराई, एफ. डी. टोपनी कुंभकार. डा सुरेंद्र कुमार, डॉ बी.,के. चौधरी सुरेंद्र,शर्मा आदि मौजूद थे .

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post