पलामू पुलिस कप्तान के आदेशानुसार पदस्थापन के 24 घंटे के भीतर शनिवार को नवपदस्थापित थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने मोहम्मदगंज थाना में योगदान दे दिया है।निवर्तमान थाना प्रभारी अमरदीप ने पुष्प गुच्छ देकर उन्हें स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री सोनी ने कहा कि थाना क्षेत्र के लोगों के साथ समन्वय बनाकर भय और अपराध मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता है।उन्होंने वर्तमान समय में साइबर अपराधियों के शिकंजे से लोगो को बचने के लिए अपने व्यक्तिगत जानकारी को सोशल मीडिया में शेयर नही करने की सलाह दी। साथ ही हाल के दिनों में बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं को लेकर उन्होंने यहां के लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया ताकि बेवजह लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े । थानेदार श्री सोनी ने खासकर दोपहिया वाहन चालकों से ट्रिपल राइडिंग से परहेज करने और हेलमेट का बराबर उपयोग करने की अपील की है।
सद्दाम इराक़ी की रिपोर्ट
राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान