घाटशिला:-घाटशिला थाना क्षेत्र के जयरामडीह पेट्रोल पंप के समीप एन एच 18 पर गुरुवार की सुबह खड़ी ट्रक में पीछे से धक्का चालक ने धक्का मार दी । जिसमें धक्का मारने वाले ट्रक चालक की ट्रक में दब जाने के कारण घटनास्थल पर है मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही घाटशिला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक में फंसे मृत ट्रक चालक को ट्रक से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
मृत ट्रक चालक के पास से पुलिस ने उसके पॉकेट से आधार कार्ड बरामद किया है जिसके अनुसार ट्रक चालक जिसमें कोलकाता का रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम सरफराज खान बताया जा रहा है ।
घाटशिला कमलेश सिंह