Breaking
Thu. Nov 13th, 2025

सामाजिक संस्था सबुज बांग्ला सोसायटी के द्वारा गुरुवार शहिद खुदीराम बोस की 131वी जन्मजयंती मानगो खुदीराम बोस चौक में

जमशेदपुर: सामाजिक संस्था सबुज बांग्ला सोसायटी के द्वारा गुरुवार शहिद खुदीराम बोस की 131वी जन्मजयंती मानगो खुदीराम बोस चौक में कोविड नियमो का पालन करते हुए मनई गई। संस्था के सदस्यो ने शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें याद किये। संस्था के अध्यक्ष श्रीमती मौसूमी दास ने कहा की खुदीराम बोस महान क्रांतिकारी थे. आजादी के आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देकर खुदीराम बोस अमर शहीद हो गए। इस अबसर पर शुक्ला मुखर्जी, कृष्ण गोपाल स्वर्णकार, भास्कर दास आदि उपस्थित थे।

Related Post