लोहरदगा//ब्रेकिंग
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद के अगुवाई में बुधवार को झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल कैरो व किस्को प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मिलकर प्रखण्ड क्षेत्र संचालित विकास योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए विकास योजनाओं में सहयोग करने की बात कही। साथ किसको बीडीओ संदीप कुमार से प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं के जानकारी मांगी, और कहा कि हेंमत सोरेन सरकार झारखण्डियों की सरकार है, सबकी सरकार है अधिकारी अपने काम पूरी लगन के साथ करें, साथ ही जनता के शिकायतों और समस्याओं का तात्रिकत्व समाधान करने हेतु बात कही। साथ ही जिला अध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद ने कहा कि झारखण्ड की हेमन्त सरकार विकास के प्रति कृतसंकल्पित है जनकल्याणकारी योजनाओं को पूर्णरूप से गुणवत्तापूर्ण धरातल में क्रियान्वित किया जाना है। कैरो बीडीओ पवन महतो ने कहा कि जन-सहभागिता से जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित किया जा रहा है,प्रखण्ड क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित सभी विकास योजनाए सुचारू रुप से संचालित की जा रही है। किन्ही को कोई परेसानी हो तो सम्पर्क कर सकते हैं।मौके पर युवा जिला अध्यक्ष अज्य उरांव संकर उरांव सेन्हा प्रखंड अध्यक्ष साकिर अंसारी कैरो प्रखण्ड अध्यक्ष जमील अख्तर,प्रखण्ड प्रभारी समीरुद्दीन अंसारी,किस्को प्रखण्ड अध्यक्ष साकिर अंसारी आदि उपस्थित थे।
राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट