Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

गिरिडीह जिला प्रशासन ने किया महत्वपूर्ण रुबर्न योजना का निरीक्षण

गिरिडीह

गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, डीडीसी गिरिडीह ने तेलोडीह और परसाटाड़ पंचायत अंतर्गत संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। मौके पर तेलोडीह मुखिया प्रतिनिधि शब्बीर आलम भी मौजूद थे।

इस दौरान उपायुक्त ने रुबर्न मिशन के तहत संचालित किए जा रहे हैं।योजनाओं पर जानकारियां ली।

रुर्बन मिशन योजना के तहत गांव को शहर जैसी बुनीयादी सुवीधाए प्रदान करना।रुबर्न योजना संबंधित पहले ही जिला परिषद सभागार में डीडीसी के अध्यक्षता में हुई थी।

डीडीसी शशि भूषण मेहरा ने बताया कि गिरिडीह रुर्बन मिशन का लक्ष्य गांव, पंचायत शहर का रूप धारण कर रहे हैं वैसे ही जगह में शहर जैसी बुनीयादी सुवीधाए प्रदान करना है इसमें हमारे भंडारीडीह क्लस्टर है जिसमें 09 पंचायत है। पंचायत में 26 गांव में टोटल मिशन के तहत कुल 21 मुख्य अवयव है ऐसी योजनाएं ली गई है, जिन का किरीयानवयन कलक्टर में करना है ।

ऐसी योजनाएं जिनका विभागीय द्वारा कार्य उनके लिए स्वीकृती प्राप्त है का कार्य प्रगति पर है जो विभिन्न कार्यकारी एजेंसी को दी गई है। कार्य की आध्यतन स्थिति से सम्बंधित है। जिला परिषद सभागार में मीटिंग जिला परिषद सभागार में डीडीसी के अध्यक्षता में की गई थी,जिसका निरीक्षण गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व डीडीसी शशि भूषण मेहरा ने कार्यछेत्र में जा कर निरीक्षण किया।

बैठक मे गिरिडीह सदर बिडीओ गौतम भगत, जिला कृषि पदाधिकारी प्रतिनिधि रमेश कुमार, जिला पशुपालन एवं गव्य पदाधिकारी मधुसुदन कु,जेएसएलपीएस के पदाधिकारी कार्यक्रम पदाधिकारी,ग्रामीण विकास एवं अभिषरण के जिला समन्वयक जॉन मनीष बड़ा,जिला परिषद अभियंता विजय कु रस्तोगी आदि लोग उपस्थित थे।

गिरिडीह से चन्दन पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Post