Sun. Sep 8th, 2024

किसानों के साथ सरकार की वार्ता बेनतीजा खत्म, 3 दिसंबर को फिर होगी बैठक, किसानों ने कहा जारी रहेगा आंदोलन

दिल्ली। नए कृषि कानून को लेकर सरकार और किसानों की वार्ता बेनतीजा खत्म हो गई है , अब 3 दिसंबर को फिर होगी बैठक।

दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच दोपहर तीन बजे से शुरू हुई बैठक बेनतीजा खत्म हो गई है। हालांकि, 3 दिसंबर को एक बार फिर बैठक करने की बात कही गई है।

दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच जारी बैठक में कृषि नरेंद्र सिंह तोमर की तरफ से कृषि कानून पर चर्चा के लिए कमेटी बनाने के प्रस्ताव को किसानों ने ठुकरा दिया है। किसानों ने कहा कि अब समिति बनाने का समय नहीं है।

किसान आंदोलन के चलते दिल्ली-नोएडा के बीच चिल्ला बॉर्डर हुआ बंद, लोगों को दूसरा रास्ता लेने की सलाह

आंदोलनकारी किसानों द्वारा दिल्ली-यूपी लिंक रोड को बाधित करने के कारण (दिल्ली-नोएडा के बीच चिल्ला बॉर्डर बंद हो गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा जाने वाले यात्रियों के लिए एक निर्देश जारी करते हुए गाजीपुर/अक्षरधाम फ्लाईओवर से यू-टर्न लेने और सराय काले खां मार्ग से जाने की सलाह जारी की है।

किसानों ने अपनी आंदोलन जारी रखने, आंदोलन को और विस्तार देने का ऐलान किया है

दिल्ली बॉर्डर पर इस कड़ाके कि ठंढ में नए कृषि कानून के खिलाफ बड़ी संख्या में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post