Sun. Sep 8th, 2024

डोभा के पानी को मजबूरी वश छानकर व गर्मकर पीते है कोशियारा गांव के ग्रामीण।

गांव मे है तीन जलमीनार एक जलमीनार के प्लेटो की की गई है,दूसरा है खराब व तीसरा जलमीनार मे प्रचुर मात्रा पानी की है किल्लत।

छ: चापानल हैं खराब पडे,विभाग का इस ओर कोई ध्यान नही ।

30 प्रतापपुर 4 मे गांव के ग्रामीण डोभा से पानी ले जाते,फोटो 5 मे जलमीनार के प्लेट की चोरी से जलमीनार अधूरा,फोटो 6 मे चापानल खराब।

प्रखंड के प्रतापपुर पंचायत के कोशियारा गांव के दर्जनो ग्रामीण इन दिनो डोभा के पानी को मजबूरी वश छानकर व गर्मकर पी रहे है एवं कई अन्य कार्य भी कर रहे हैं। कोशियारा गांव मे पानी की काफी किल्लत है। पानी पीने, कपड़ा धोना,नहाने,खाना बनाने समेत कई अन्य समस्याओ के लिए पानी की काफी अावश्यकता पड़ती है।गांव के ग्रामीण द्वारिक यादव व अखिलेश यादव का कहना है कि कोशियारा गांव मे कई माह से स्वस्च्छ पानी नही मिल रहा है, इस गांव मे तीन जलमीनार व सात चपानल है जिसमे दो जलमीनार व छ: चपानल खराब पड़े है।वही एक जलमीनार चालू स्थिति मे है लेकिन समुचित पानी उपलब्ध नही कर पाता है।गांव के अधिकतर ग्रामीण गांव मे स्थित भूमि संरक्षण से डोभा से गंदी पानी को छानकर पीते है।गंदी पानी से हमेशा बीमार होने की आशंका बनी रहती है वही छोटे बच्चे लोग के डोभा मे पैर फिसलने का डर हमेशा बना रहता है।जलमीनार व चापानल बनाने के लिए कई पीएचईडी विभाग के कर्मियो को बोला गया है, लेकिन आजतक नही बना है।महिला किरण देवी,मुनिया देवी व गीता कुमारी का कहना है कि गांव मे समुचित पानी उपलब्ध नही होने से काफी दिक्कतो का सामना करना पडता है।सुबह उठकर जलमीनार के पास पानी के कतार लगाते हैं, लेकिन बाल्टी व डेकची खाली लेकर निराश लौट जाती हूं।उक्त जलमीनार थोडा़-बहुत पानी देता है।हमलोगो को नहाने,बर्तन धोने,कपड़ा धोने समेत कार्य मे काफी मसकत करनी पड़ती है।गांव के नन्कु यादव,सतेन्द्र यादव शिवबालक यादव समेत अन्य ने बताया की कोशियारा गांव मे पानी की काफी दिक्कत है पानी उपलब्ध नही होने के कारण साग-सब्जी नही उगा पाते है कुछ चापानल है चालू भी है तो काफी दूरी पर स्थित है महिलाओ को व बच्चे को पानी लाने मे कठिनाई होती है कोशियारा गांव के ग्रामीणो ने सरकार,जिला प्रशासन समेत जनप्रतिनिधियो से जलमीनार व चापानल ठीक कराने की अनुरोध किया है।उक्त गांव मे तीन टोला है जिसमे कुल आबादी पांच सौ से अधिक है

क्या कहती है मुखिया रीना देवी।

पानी के समस्या के संबंध मे प्रतापपुर मुखिया रीना देवी ने बतायी कि कोशियारा गांव मे तीन जलमीनार एवं दर्जन से अधिक चापानल है कुछ माह पूर्व जलमीनार के सोलर प्लेट चोरी कर लिया गया था जिसका सन्हा प्रतापपुर थाना मे दर्ज कराया गया है।खराब चापानल के मरम्मति के लिए पीएचईडी विभाग को कहा गया था लेकिन मरम्मति का टेंडर नही होने के कारण विभाग द्वारा मरम्मति नही किया जा रहा है।

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post