Sat. Jul 27th, 2024

खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है – शुभम कुमार गिरी

लातेहार

जमीरा पंचायत के महुआ मिलान खेल मैदान में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पूरे जिले के 16 टीमों ने भाग लिया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी सह झामुमो नेता शुभम कुमार गिरी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री शुभम कुमार गिरी ने आयोजन कमेटी एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल मानसिक एवं शारीरिक विकास करता है। खेल से शरीर मजबूत और दिमाग तंदुरुस्त बना रहता है। खिलाड़ियों को पूरी मजबूती के साथ अपने टीम के लिए खेलना चाहिए। इस प्रतियोगिता की विजेता टीम चंदवा एवं उपविजेता मकईयातांड बालूमाथ की टीम रही। इस मौके पर झामुमो युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष बबलू राही, आयोजन कमिटी के सुनील ठाकुर, छकेश्वर उरांव,रिंकू भुइयां,राहुल भुइयां,जयप्रकाश घटवार, श्रवण सिंह, कृष्णा उरांव ,बिनेश उरांव,बाबू उरांव,रूपेश भुइयां इत्यादि अन्य उपस्थित थे।

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post