Breaking
Sat. Dec 28th, 2024

कार्तिक पूर्णिमा पर सैकड़ों  श्रद्धालुओं ने लगाई सुवर्ण रेखा नदी में आस्था की डुबकी

घाटशिला:-

कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सुवर्ण रेखा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। मऊभंडार, घाटशिला, बहरागोड़ा, चाकुलिया, जादूगोड़ा समेत अनुमंडल के सभी क्षेत्रों में सुबह चार बजे से ही स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। वही मऊभंडार सुवर्ण रेखा नदी में मेले जैसा माहौल था।

सुरक्षा की व्यवस्था 

स्वर्णरेखा में पुलिस बल की व्यवस्था थी, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से निपटा जा सके। नदियों में स्नान करने के बाद महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने हवन व आरती की और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की। दर्जनों घरों में लोगों ने सत्यनारायण भगवान की कथा सुनी।

गरीबों को किया दान

मऊभंडार के स्वर्णरेखा नदी किनारे रास्ते में दोनों तरफ आस लगाए गरीबों और दीन दुखियों को श्रद्धालुओं ने अन्न, फल और द्रव्य दान किया।

मंदिर एवं गुरुद्वारा में भी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गुरु पूर्णिमा के मौके पर गोपालपुर स्थित सूर्य मंदिर , एवं मऊभंडार शिव मंदिर परिसर स्थित कृष्ण मंदिर में सत्यनारायण भगवान कथा हुई। वही मऊभंडार गुरुद्वारा में शिख समुदाय के गुरु का प्रकाशन उत्सव मनाया गया ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post