Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

नेहाल पंडित के हत्या का आरोप उसके हीं ससुराल वालों पर लगाया आरोप

डुमरी /गिरीडीह :- मृतक के भाई ने बताया की नेहाल के ससुराल वालों ने एक साजिश के तहत हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए उसे बीच सड़क पर छोड़ दिया ताकि लोग सड़क दुर्घटना समझे।इधर घटना की जानकारी मिलते हीं डुमरी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई।मृतक की पहचान बगोदर थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी कोकिल पंडित के 23 वर्षीय पुत्र नेहाल पंडित के रूप में हुई है।इधर इस मामले में डुमरी पुलिस ने बताया कि शानिवार देर शाम गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग ढिबरा के समीप दुर्घटना की सूचना मिली जिसपर डुमरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया हालांकि घटना स्थल पर मृतक का बाइक नहीं बरामद हो सका है फिलाल पुलिस आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम कराने गिरिडीह भेजने की तैयारी कर घटना की जांच में जुटी गई है। मृतक का भाई ने बताया की नेहाल पंडित दो दिन पहले अपने ससुराल जांगिदिरी गया हुआ था और उसकी पत्नी अपने मायके में थी। मृतक के परिजनों का कहना है कि नेहाल को उसके हीं ससुराल वालों ने उसे मौत के नींद सुला दिया और कानून से बचने के लिए इसे देर शाम सड़क पर छोड़ दिया ओर सड़क दुर्घटना का रंग दे दिया। इधर मृतक के परिजन थाना पहुंच गए है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

गिरिडीह से चन्दन के साथ डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post