गिरिडीह
पचम्बा क्षेत्र के 28 नम्बर निवासी शहजाद खान के खटाल में आग लगने से कई मवेशी आग में झुलस गये।
जानकारी के अनुसार 28 नंबर निवासी शहजाद खान दूध का व्यवसाय करते हैं इसके लिए उन्होंने कई मवेशी अपने खटाल में रखा है। रविवार की सुबह जब वह अपने खटाल पहुंचे तो देखा वहां रखी पुआल में आग लगी हुई है और उसके मवेशी आग से झुलस रहे हैं। आनन फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से आग तो बुझा ली गई लेकिन कई मवेशी आग में बुरी तरह से झुलस गए।
खटाल संचालक शहजाद खान ने बिना किसी का नाम लेते हुए खटाल में आग लगा दिये जाने की शंका जाहिर की है। इस बाबत उन्होंने पचम्बा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
गिरिडीह से चन्दन पाण्डेय की रिपोर्ट