Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

AISMJWA ऐसोसिएशन ने 40 कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

कोरोनाकाल में डटकर अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले हैं योद्धा-डीआईजी

पुलिस और प्रेस बेहतर समाज के लिए है मजबूत कडी़-एसपी सरायकेला-खरसंवा

*************************

सरायकेला-खरसंवा:”संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मान देने की ऐसोसिएशन द्वारा समाजहित में पहल अनूठी है और कोल्हान प्रशासन की ओर से इसका स्वागत है.इस कोरोनाकाल में डटकर अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले हैं सबसे बड़े योद्धा”.उक्त बातें कोल्हान  डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने सरायकेला-खरसंवा के आदित्यपुर आॅटो क्लस्टर आॅडिटोरियम में बतौर मुख्य अतिथि सभा को संबोधित करते हुए कहीं.उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल काफी कष्टकर रहा और पूरा विश्व इससे प्रभावित हुआ है.ऐसे में पत्रकार साथियों,स्वंयसेवी संस्थाओं,समाजसेवियों और बहुत से लोगों ने व्यक्तिगत रूप से समाज को सेवा देने का कार्यक्रम लगातार चलाया,जिन्हें यह मंच सम्मानित कर बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है.

कार्यक्रम में बतौर सम्मानित अतिथि सरायकेला-खरसंवा एसपी मोहम्मद अर्शी ने कहा कि पुलिस और पत्रकार बेहतर सामाजिक माहौल के लिए एक मजबूत कडी़ का कार्य करते हैं.उन्होंने कहा कि ऐसे तो कोरोनाकाल में पुलिस,चिकित्सक और पत्रकार के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाएं बहुत ही सक्रिय भूमिका में रहीं लेकिन बहुत से मानवसेवा के लिए जरूरी मसले पुलिस तक मीडियाकर्मियों के सहयोग से भी पहुंचे.उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा ऐसोसिएशन है जो पत्रकारों के अलावा समाज के लिए भी बहुत अच्छा काम कर रहा है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी.मो.अर्शी ने कहा कि जिला पुलिस पत्रकारों के साथ सहानुभूति रखती है और हमेशा सहयोग करने को तत्पर रहती है.

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि ऐसोसिएशन राज्य के 1000 पत्रकार साथियों को 2 लाख का दुर्घटना बीमा देने के लिए डाटा और वैलफेयर कमेटी का गठन कर चुका है.उन्होंने कहा कि ऐसोसिएशन के हर सदस्य को दिसंबर और जनवरी महीने तक बीमा का प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि आज देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की जरूरत है क्योंकि पत्रकारिता में पत्रकार को बहुत सी खबरें और घोटाले उजागर करने से आरोपी व्यक्ति पत्रकार को नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहते हैं.उन्होंने कहा कि आज समाज में फर्जी पत्रकार बनकर घूमने वालों पर भी लगाम लगाने की जरुरत है और इसके लिए सभी पत्रकार संगठनों को प्रशासन के साथ मिलकर अभियान चलाने की जरूरत है ताकि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है और उनकी सुरक्षा एंव जरूरत को समझने की जरुरत समाज को ही है.उन्होंने कहा कि आज यह मंच संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए सजाया गया है लेकिन यह कार्यक्रम सिर्फ सेमिनार या सम्मान समारोह नहीं बल्कि पत्रकार और समाजसेवी संस्थानों के साथ मिलकर पत्रकारहित के मामलों को समाज और सरकार तक पहुँचाने का भी मंच है.उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून वृहत रुप में चिंतन और मंथन करने का विषय है और इस पर सेमिनार होते रहने चाहिए ताकि इस पर सबके सुझाव और विचार हम सभी तक पहुँचें.

कार्यक्रम के दौरान ऐसोसिएशन द्वारा गठित वैलफेयर कमेटी में सीनियर रिटायर डीएसपी कन्हैया उपाध्याय,समाजसेवी रवि जयसवाल,दीपक भालोटिया, प्रभाकर सिंह,राकेश वर्मा,आदित्यपुर के डिप्टी मेयर अमित सिंह,करण ओझा,मंजीत सिंह गिल आदि को शामिल किया गया है,जिन्होने पत्रकार साथियों के बीमा के लिए ऐसोसिएशन को आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है.

कार्यक्रम में मंच संचालन राज्य सदस्यता प्रभारी दीपक कुमार ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन ऐसोसिएशन के वैलफेयर कमेटी के सदस्य प्रभाकर सिंह ने किया.कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.इसके अलावा बतौर सम्मानित अतिथि सीडीपीओ सरायकेला दुर्गेश नंदनी,ऐसोसिएशन के कानूनी सलाहकार रिटायर सीनियर डीएसपी कन्हैया उपाध्याय,समाजसेवी दीपक भालोटिया,प्रभाकर सिहं और ऐसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय ने भी अपने विचार रखे.सभी उपस्थित अतिथियों और सम्मानित होने वाले संस्था आदि को पुष्पगुच्छ,प्रतीक चिन्ह,प्रशस्ति पत्र और शाॅल ओढा़कर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में एआईएसएम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष राहुल कुमार,सलाहकार राजेश जैसूका,नागेन्द्र शर्मा,बसंत साहू,सिद्धनाथ दुबे,राकेश मिश्र,अनिरूद्ध महतो,कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल,महासचिव सुशील प्रसाद,उपाध्यक्ष मनोज सिंह,रविकांत गोप,कालीचरण,अभिजीत सेन,जमशेदपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह,राँची ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश हजाम,रामगढ़ जिला अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा,सरायकेला शहरी जिला अध्यक्ष सुदेश कुमार,ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय महतो,महासचिव सुमन मोदक,दीपक महतो,शशिभूषण,मनीष सिन्हा,कल्याण पात्रा विद्या शर्मा , मोहम्मद कलीमउद्दीन, मिथिलेश तिवारी सहित कई पत्रकार उपस्थित थे.

कार्यक्रम में मास्क,सैनिटाईजर और सोशल डिस्टेंश का भी विशेष ध्यान रखा गया.

सम्मानित होने वाले संस्था,चिकित्सक,पत्रकार और व्यक्तियों की सूची इस प्रकार है. 👇

16 सामाजिक संस्थाएं

**********************

(1)साई मानवसेवा ट्रस्ट

(2)झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी,

(3)रंगरेटा महासभा,

(4)सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी,

(5)झारखंड ह्युमनिटी फाऊंडेंशन,

(6)जमाएते उलेमा-ए-हिंद,

(7)युनाईटेड मिल्ली फोरम,

(8)मारवाडी़ युवा मंच,जमशेदपुर

(9)चाईबासा चैंबर आॅफ काॅमर्स,

(10)एस.आर.रुंगटा ग्रुप,चाईबासा

(11)सुभाष युवा मंच,जमशेदपुर

(12)उदगम,सामाजिक संस्था,सरायकेला-खरसंवा

(13) टीम संघर्ष,जमशेदपुर

(14)सेवा ही संकल्प,चांडिल,सरायकेला-खरसंवा

(15) अंसारी वेलफेयर सोसाइटी, हल्दीपोखर

(16)मारवाडी़ महिला मंच,सुरभी शाखा,जमशेदपुर

शिक्षक, समाजसेवी,चिकित्सक सहित 12 अन्य

*************************

(1)डाॅ.कृपाल सिंह सिद्धू,जमशेदपुर,

(2)डाॅ.एवीके बाखला,जमशेदपुर,

(3)डाॅ.महेंद्र प्रसाद,जमशेदपुर

(4)डाॅ.जगन्नाथ हेंब्रम,चाईबासा

(5)डाॅ.ओ.पी.गुप्ता,आर.डी.डी,चाईबासा

(6)श्रीमती दुर्गेश नंदनी,सीडीपीओ,सरायकेला-खरसंवा

(7) डॉक्टर ए.के लाल,जमशेदपुर

(8) निखिल मंडल,राष्ट्रीय सचिव प्राथमिक शिक्षक संघ.

(9) डॉ.सुन्दर मोहन मार्डी,सरायकेला-खरसावां

(10)मनोज चौधरी,सरायकेला-खरसंवा

(11)डाॅ.धनंजय कुमार,आयुष

(12)धर्मेंद्र सोनकर,समाजसेवी,जमशेदपुर

10 प्रतिष्ठित पत्रकार

**********************

(1)अरूण मांझी,सरायकेला-खरसंवा,

(2)विकास कुमार,सरायकेला-खरसंवा,

(3)सुनील पांडेय,जमशेदपुर

(4)रवि झा,जमशेदपुर

(5)अन्नी अमृता,जमशेदपुर

(6)राजाराम गुप्ता,चाईबासा

(7)जीतेंद्र ज्योतिषी,चाईबासा

(8)सुनील आनंद,जमशेदपुर

(9)लक्ष्मण प्रसाद,जमशेदपुर

(10)बिजेंद्र कुमार,जमशेदपुर

Related Post