Sun. Sep 8th, 2024

जन आंदोलन हेतु कम्युनिकेशन प्लान डेवेलपमेंट जरूरी:-ज्योति वंदना कुजूर

समाज कल्याण विभाग, यूनिसेफ और प्लान इंडिया के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिला पदाधिकारी समाज कल्याण ज्योति वंदना कुजूर की अध्यक्षता में हुई,इस कार्यशाला में कम्युनिकेशन प्लान पर विशेष रूप से चर्चा की गयी।

जिला समाज कल्याणपदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर अंतिम पायदान तक सरकारी सूविधाओं को पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।

जन आंदोलन का मिक्स प्लान को डेवेलप करने पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन समाज कल्याण यूनिसेफ और प्लान इंडिया की तरफ से किया गया,जिसमें इस पर बात हुई कि कम्युनिकेशन प्लान कैसे हम डिवेलप करेंगे और कैसे कम्युनिकेशन है जो संप्रेषण में अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे। पूरे दिन का एक कार्यशाला हुआ और उस पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी कल्याण ज्योति वंदना कुजूर की अध्यक्षता में हुई।

इस प्लान से संबंधित कार्यशाला में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ज्योति वंदना कुजूर,4इस के रंजन कु मिश्रा, प्लान इंडिया के अनूप होरे, वर्ल्ड विज़न इंडिया के अजित सिंह, रिसोर्स पर्सन संजय शर्मा, प्रवीण राम टेके,सीडीपीओ कम नोडल ऑफिसर पोषण अभियान कल्पना कुमारी ,सीडीपीओ बगोदर चंदा रानी ,एलएस किरण कुमारी सिंह,यूनिसेफ़ के जिला समन्वयक अरविंद कुमार, ए डब्ल्यू डब्ल्यू नंदा कुमारी, एपीओ रोहित कमल ,डीपीसी रणधीर प्रसाद, बीपीआरओ रविशंकर ,डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट आईसीसी और एचआरडी सुमन कुमारी, डिस्ट्रिक्ट कंपनी कंसल्टेंट्स आईएचआरडी वीरेंद्र कुमार मंडल ,ब्लॉक वेलफेयर ऑफिसर संतोष कुमार ,धनवार ब्लॉक जे एस एल पी एस के डी एम एस एम एंड आईबी आकांक्षा निधि ,झा. कृषि इंसपेक्टर निसार अहमद ,सिटी मिशन मैनेजर नगर निगम सुमित घोष, एनजीओ अभिव्यक्ति फाउंडेशन प्रोग्राम मैनेजर अधिकारी आदि उपस्थित थे ।

गिरिडीह से चन्दन पाण्डेय के साथ डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post