Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

हड़ताल की सफलता को लेकर कोलियरी मजदूरों के बीच मीटिंग।

कहा, मोदी सरकार ने मजदूर-किसानों पर हमले तेज कर दिए हैं।

गिरिडीह

आज विभिन्न कोयला श्रमिक संगठनों ने सीसीएल क्षेत्र में संपर्क अभियान चलाकर मजदूरों को मोदी सरकार की जनविोधी नीतियों से अवगत कराया तथा कल होनेवाले राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल करने की अपील की।

इस दौरान सीसीएल कोलियरी क्षेत्र के कबरीबाद माइंस, सीपी साइडिंग, क्रेशर, वर्कशॉप, ओपनकास्ट के मजदूरोंं के साथ बैठकर हड़ताल के मुद्दे पर मंत्रणा की गई।

विभिन्न यूनियनों से जुड़े मजदूर नेताओं ने कहा कि केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार एक-एक कर देशभर के श्रमिक वर्ग पर कुठाराघात कर रही है। मजदूरों के साथ-साथ किसानों पर भी सरकार के हमले तेज हो गए हैं। केंद्र सरकार सब कुछ निजी कंपनियों के हाथों सौंप देना चाहती है। देश के करोड़ों मेहनतकश इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते।

कहा कि, इसी वजह से 26 नवंबर के हड़ताल में सभी सेक्टरों के मजदूर और यहां तक कि देश के किसान भी हड़ताल पर रहेंगे।

हड़ताल के लिए चलाए गए इस अभियान में देवशंकर मिश्र, राजेश कुमार यादव, बालकृष्ण यादव, रिंकू जायसवाल, तेजलाल मंडल, जीबलाल बेलदार, महेश यादव, नरेश कोल, सुधीर कुमार, नारायण दास, मो. हासिम समेत अन्य थे।

गिरिडीह से चन्दन के साथ डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post