Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

देवउठनी ग्यारस के दिन आज जुगसलाई में सुनीता भारद्वाज भजन गायिका और गोविंद भारद्वाज के निवास में आज तुलसा माता का विवाह उत्सव मनाया गया

जमशेदपुर

देवउठनी ग्यारस के दिन आज जुगसलाई में सुनीता भारद्वाज भजन गायिका और गोविंद भारद्वाज के निवास में आज तुलसा माता का विवाह उत्सव मनाया गया इस दिन शालिग्राम भगवान और तुलसा माता का विवाह होता है इस इस दिन से विवाह कार्यक्रम की शुरुआत होती है आज एकादशी का व्रत है और बाबा श्याम का जन्म उत्सव में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है खाटू में बाबा श्याम का मंदिर है इस दिन हजारों की संख्या में भक्तों दर्शन करने आते हैं और बाबा से अपनी मनोकामना की इच्छा पूरी करते हैं

 

Related Post