जमशेदपुर
देवउठनी ग्यारस के दिन आज जुगसलाई में सुनीता भारद्वाज भजन गायिका और गोविंद भारद्वाज के निवास में आज तुलसा माता का विवाह उत्सव मनाया गया इस दिन शालिग्राम भगवान और तुलसा माता का विवाह होता है इस इस दिन से विवाह कार्यक्रम की शुरुआत होती है आज एकादशी का व्रत है और बाबा श्याम का जन्म उत्सव में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है खाटू में बाबा श्याम का मंदिर है इस दिन हजारों की संख्या में भक्तों दर्शन करने आते हैं और बाबा से अपनी मनोकामना की इच्छा पूरी करते हैं