Sat. Sep 14th, 2024

श्री श्री सार्वजनिक पूजा कमेटी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का फॉलो करते हुए माँ जगाधत्री की पूजा

सरायकेला/ राजनगर— राजनगर प्रखंड अंतर्गत एदोल पंचायत के डूमरडिहा गांव में श्री श्री सार्वजनिक पूजा कमेटी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का फॉलो करते हुए माँ जगाधत्री की पूजा किया जा रहा है वहीं माँ जगाधत्री की पूजा 10 साल पहले से होते हुए आ रहा है मां की पूजा में कमेटी के अध्यक्ष नरपति गोप सचिव विभीषण सरदार उपसचिव चंदन गोप सदस्य दिनेश्वर सरदार मंगल गोप आदि उपस्थित रहे.

सरायकेला के राजनगर प्रखंड अंतर्गत एदल पंचायत की डूमरडिहा गांव में श्री श्री सार्वजनिक पूजा कमेटी द्वारा माता जगाधत्री की पूजा का आयोजन किया गया तथा कोरोना महामारी को लेकर सरकारी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए कमिटी द्वारा पूजा स्थल पर जैसे भीड़ ना हो उसके लिए पूजा स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है मार्क्स का उपयोग किया जा रहा है सैनिटाइजर साथ में भक्तों को पूजा स्थल में भीड़ करने नहीं दिया जा रहा है वही पंडित जी का कहना है 2010 से मा जगाधत्री का पूजा प्रारंभ हुआ है बाहर से जो भक्तगण पूजा के लिए आ रहा है पूजा स्थल पर लोगों को भीड़ भाड़ करने नहीं दिया जा रहा है लोगों को ही निर्देश दिया जा रहा है आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहिए घर में रहकर पूजा किए और मां का आशीर्वाद लीजिए दो चार भक्त जो भी आ रहा है

रिपोर्ट – शिव शंकर साह

Related Post