गिरिडीह
लोक आस्था का महापर्व गिरिडीह में भी पूरे श्रद्धा भाव से किया गया, चार दिनों तक चलने वाला इस कठिन छठ माहपूजा अनुष्ठान के दूसरे दिन लोगों ने पूरे श्रद्धा भाव से एवं विधि सम्वत से पूजा अर्चना की ।गौरतलब है कि खरना पूजा के दिन लोग छठ व्रतियों के घर पहुंच कर खीर का प्रसाद ग्रहण करते हैं। क्या खास क्या आम जन सभी पूरी श्रद्धा भाव के साथ छठ व्रतियों के यहां पहुंचकर माथा टेकते हैं, तथा प्रसाद ग्रहण करते हैं।
इसी को लेकर गिरिडीह के माननीय विधायक गांडेय विधायक, ,जिला प्रशासन, वरिष्ठ नेता गणमान्य लोग आदि लोग छठ व्रतियों के घर जाकर छठी माय के चरणों मे माथा टेकाएवम छठीव्रतियों ने भक्तजनों को सिंदूर लगाया व स्वादिष्ट प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह ,पत्रकारवंधु , कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, आजसू नेता गुड्डू यादव आदि भी की छतीव्रतियों के घर जाकर प्रसाद ग्रहण किया।
गिरिडीह से डिम्पल और चन्दन पाण्डेय की रिपोर्ट