जमशेदपुर। सिदगोड़ा सूर्य मंदिर कमिटी द्वारा महापर्व छठ के मद्देनजर तैयारियां अंतिम चरण में है। कमिटी की ओर से सोमवार एवं मंगलवार को हुए कूपन वितरण पर बुधवार को फल सामग्री की पैकिंग की गई। भाजपा महानगर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार को मिली जिम्मेवारी में गोलमुरी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा प्रदान की। कार्यकर्ताओं ने सेव, संतरा, अमरूद, नारियल, गन्ना, पानीफल, गागर नींबू, समेत अन्य फलों की पैकिंग की। इस दौरान कमिटी के मुख्य संरक्षक सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं के संग तैयारियों का जायजा लिया। सूर्य मंदिर कमिटी के अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि तैयार पैकेट को गुरुवार सुबह 9 बजे से 1 बजे तक श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जाएगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत मास्क का उपयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मंदिर कमिटी की ओर से तालाब के साफ-सफाई एवं रंग-रोगन पूरा कर लिया गया है। उन्होंने अपील कि घाट पर जाने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग एवं दो गज दूरी का पालन अवश्य करें।
इस दौरान प्रोबिर चटर्जी राणा, अमरजीत सिंह राजा, अशोक सामंत, प्रेम झा, बंटी अग्रवाल, अमिश अग्रवाल, राकेश राव, कपिल कुमार, पप्पू उपाध्याय, सुरेंद्र सिंह शिंदे, ऋषव सिंह, रंजीत सिंह, ज्योति अधिकारी, सरस्वती साहू, नीलू झा, सोनिया साहू, सीमा जायसवाल, दीपक मुखर्जी, भरत बेहरा, लक्ष्मण बेहरा, सतीश शर्मा, संतोष वुटा, रविन्द्रनाथ घोष समेत अन्य का योगदान रहा।