Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

छठ पूजा को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर सूर्य मंदिर विकास समिति की बैठक संपन्न

घाटशिला:-लोक आस्था का महापर्व छठ को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर बुधवार को सूर्य मंदिर विकास परिषद की बैठक सूर्य मंदिर परिसर में नागेंद्र झा नागेश की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोविड-19 संक्रामक बीमारी को देखते हुए छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। साथी भारतीयों के लिए आम की सूखी लकड़ी और पूजन सामग्री सूर्य मंदिर विकास परिषद कमेटी की तरफ से व्यवस्था की जाएगी छठ घाट पर भर्ती एवं उनके सहायक के अलावे किसी को भी आने की अनुमति नहीं रहेगी एवं मंदिर परिसर में बिना मोक्ष एवं सैनिटाइजर का कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। साथ ही कोविड-19 के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन भी किया जाएगा। मौके पर नागेंद्र झा नागेश, रंजीत कुमार ठाकुर ,लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, अजीत कुमार, रमेश मौर्य, रामेश्वर प्रसाद जनार्दन प्रसाद लक्ष्मीकांत झा समेत सूरज मंदिर विकास परिषद समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post