Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

बाइक चालकों की अब तक की रिकार्ड तोड़ दुर्घटना ।

चंदवा

ऐक साथ कई लोगों का दुरभाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना। सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदवा में चल रहा सभी घायलों के नाम बिनोद कुमार, सिंह पिता सुन्दर सिंह, लगभग (28) वर्ष लोहरसी निवासी। चइता गंझू मालहन निवासी के दो पुत्र सोनू ,मोनू गंझु लगभग (8) एवं (4)वर्ष रामजतन गंझु (25) वर्ष पंचांग गांझू (5) वर्ष प्रमोद गंझु मालहन निवासी ( 22) वर्ष (10) वर्षिय मनिषा कुमारी, नन्हू राम, (70) डूमारो निवासी विशाल गौतम, और एक रजवार निवासी लगभग (40) वर्ष दिनेश यादव, अजय मुण्डा,(22) दुसरा राहुल मुण्डा पिता चन्द्र शेखर, मुण्डा सिरम भगिया बालुमाथ निवासी पिता मंगल, मुण्डा, एवं अजय मुण्डा, लगभग (35) वर्ष पिता रामनरेश मुण्डा रामगढ़ निवासी।

खबर लिखे जन तक घायलों का आना जारी था।

थाना टोली चंदवा निवासी सोनू साव नामक युवक ने अपने हाथ का नस काट लिया शुक्र है नस पुरा नहीं कटा मामला गंभीर हो सकता धा। उपचार चल रहा।

कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष बाबर खान, चंदवा प्रखण्ड अध्यक्ष असगर खान, जेएमएम के शमशेर खान,भिम आर्मी (लातेहार) प्रभारी रवि शंकर जाटव, चौकिदार सदीक अंसारी,

इन सभी घायलों के उपचार के समय मौजूद थे व इनहोने घायलों का जायजा भी लिया।

लातेहार जिला ब्यूरो बबलु खान की रिपोर्ट,

Related Post