Breaking
Sun. May 11th, 2025

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता बरही मसमानो भंडरा की एक सड़क

लातेहार

जिले के सेन्हा प्रखंड अंतर्गत बरही मसमानो में बनाई जा रही सड़क में भारी अनियमितता बरतने की शिकायत आए दिन मिल रही हैं।आम जनों का कहना है कि नियमानुसार काम नहीं होने के कारण सड़क पर चलना दूभर हो गया है। एक ओर सड़क बनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सड़क में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग नहीं होने से सड़क उखड़ दी जा रही है।

लेकिन विभाग या जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं। सड़क बार-बार नहीं बनता है, एक बार बनने के बाद सरकार उसे दोबारा बनाने में 10 साल से ज्यादा समय गुजार देती है इस स्थिति में परेशानी सिर्फ और सिर्फ आम जनों को झेलना पड़ता है। अब यह समझने वाली बात है कि समस्या का समाधान कौन ढूंढेगा, सड़क बनाने वाला, लूटने वाला या या सड़क पर चलने वाली क्षेत्र की जनता।

रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान

Related Post