Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

सेवा ही संकल्प है ने दूसरी किश्त 50 हजार की राशि भेजी

चांडिल

सेवा ही संकल्प है के दानवीरों के प्रयास से कोलकाता में चल रहें चंदन दास के इलाज के लिए 50 हजार की आर्थिक सहायता की दूसरी किश्त भेजी. बता दे कि 5,नवम्बर को 50 हजार की आर्थिक मदद कर सेवा ही संकल्प के संयोजक राकेश वर्मा ने कोलकाता इलाज के लिए भेजवाया था .सामाजिक सरोकार की संस्था सेवा ही संकल्प के संयोजक राकेश वर्मा बताया कि निजी व समाज के दानवीरों का प्रयास से चंदन दास का बेहतर इलाज कोलकाता में चल रहा है और स्वास्थ में सुधार भी हो रहा है सभी के सहयोग ओर दुआ से स्वास्थ हो कर लौटेगा .

Related Post