Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

उपायुक्त अबु इमरान ने हेरहंज प्रखंड कार्यालय का किया दौरा जिसमें प्रखण्ड कार्यालय में एक भी प्रखंड कर्मी नहीं थे मौजूद

लातेहार

हेरहंज प्रखण्ड का औचक निरीक्षण उपायुक्त लातेहार श्री अबु इमरान ने किया। सिर्फ एक कर्मचारी मुनेश्वर गंझू ही लेट से पहुंच पाए कार्यालय।इसके अलावे कोई भी पदाधिकारी 11 बजे तक प्रखण्ड कार्यालय में अनुपस्थित पाये गए।सभी पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई।मौके पर पहुँचे उपायुक्त श्री अबु इमरान ने लगने वाले जनता दरबार के बारे में पूछा कि जब दस बजे से जनता दरबार लगना है तो कोई भी पदाधिकारी अबतक मौजूद क्यों नही हैं।

बी डी ओ प्रदीप कुमार दास,नज़ीर संजीव कुमार,बी ई ओ एच प्रमाणिक,बी पी ओ रत्न कुमारी, सभी पंचायत सेवक,सभी रोजगार सेवक,कम्प्यूटर ऑपरेटर,अंचलकर्मी, सहित कई पदाधिकारी रहे अनुपस्थिति पाए गए।

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

 

Related Post