Sun. Sep 8th, 2024

दी राइजिंग एक्शन स्टार अभिनेता सूरज सम्राट नवोदित फ़िल्म अभिनेता वीरू शर्मा के लिए बनें हमदर्द,शूटिंग जोर शोर के साथ झारखण्ड में हैं जारी।

जमशेदपुर।दी राइजिंग एक्शन स्टार अभिनेता सूरज सम्राट नवोदित भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता वीरू शर्मा के लिए हमदर्द बनें हैं।दरअसल सूरज सम्राट के साथ नवोदित कलाकार वीरू शर्मा इन दिनों एक भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द कर रहें हैं।दोनों साथ-साथ फ़िल्म में नजर आयेंगे।जिसकी शूटिंग झारखण्ड के विभिन्न लोकेशन पर जारी हैं। अर्धांगिनी फेम भोजपुरी के चर्चित व लोकप्रिय फ़िल्म अभिनेता सूरज सम्राट अपनी आने वाली फिल्म हमदर्द की शूटिंग में इन दिनों व्यस्त हैं।फ़िल्म की शूटिंग जोर-शोर के साथ जमशेदपुर झारखण्ड में जारी हैं।सूरज सम्राट इससे पूर्व भी कई फिल्मों की शूटिंग झारखण्ड में कर चुकें हैं।झारखण्ड का खूबसूरत लोकेशन और यहाँ की सुविधायें हर किसी को आकर्षित करती हैं।इस फ़िल्म की शूटिंग जमशेदपुर के मनमोहक लोकेशन पर जारी हैं।जहाँ भोजपुरी के दिग्गज कलाकार शूटिंग पर मौजूद हैं।जैसा कि सूरज सम्राट अपनी पारिवारिक और मनोरंजक फिल्मों के लिए ही जानें जातें हैं।ऐसे में यह फ़िल्म भी एक मनोरंजक और पारिवारिक फिल्म हैं।जिसमें दर्शकों को प्यार, हास्य, मार-धाड़ और फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा।सुपरहिट भोजपुरी फ़िल्म अर्धांगिनी की सफलता के बाद सूरज सम्राट लगातार फिल्में कर रहें हैं।कोरोना के कारण उनकी कई फिल्मों का काम रुका हुआ था।पर जैसे-जैसे स्तिथि सामान्य हो रही हैं।वैसे-वैसे उनकी फिल्मों के काम में तेजी आ रहीं हैं।कुछ फिल्में बनकर तैयार है,तो कुछ की शूटिंग होनी बाकी है।सूरज सम्राट की आने वालें फिल्मों में दी रिवेंजर मैन, हत्यारा, राजनंदनी व अन्य शामिल हैं।

जैसा कि सूरज सम्राट ने कहा कि हमदर्द एक बेहतरीन फिल्म हैं। जो अन्य से बिल्कुल अलग और अश्लीलता मुक्त कहानी पर आधारित है।अर्धांगिनी जैसी पारिवारिक फिल्म करने के बाद सूरज सम्राट दर्शकों के घर-घर में सबके चहेते हो चुके हैं।दर्शकों के बीच आज सूरज सम्राट लोकप्रिय व चर्चित हो चुकें हैं।फिल्म में सूरज सम्राट के अतिरिक्त वीरू शर्मा,मणि भट्टाचार्या, संजय पांडेय,साहिल शेख,अनूप अरोड़ा, महेश आचार्या,श्रद्धा नवल,राहुल श्रीवास्तव और अन्य अभिनय करेंगे।

हमदर्द फिल्म का निर्माण अंतिमा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा हैं। इसके निर्देशक हसन गद्दी, निर्मात्री अन्तिमा देवी, लेखक ओमप्रकाश यादव, संगीतकार एस कुमार, छायाकार नागेन्द्र राव, एक्शन डारेक्टर श्रवण कुमार, कोरियोग्राफर ज्ञान सिंह हैं।

फ़िल्म पीआरओ कुमार युडी की रिपोर्ट।

Related Post