Thu. Sep 19th, 2024

किड्जी प्री स्कूल में माताओं के लिए ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

किडजी प्रे स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेती माताएं

घाटशिला:-

दिवाली आने वाली है तथा दिवाली रंगोली के बिना अधूरा माना जाता है जिसे  प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपालपुर स्थित किडजी प्री स्कूल शनिवार को स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों की माताओं के लिए आनलाइन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य जज के रुप में अनुसूइया सिन्हा को जिम्मेदार सौंपी गई थी। इस प्रतियोगिता में कुल 15 माताओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के कुछ नियमो का पालन करते हुए हर प्रतिभागीयो को करना था। उन्हें 35 मिनट में रंगोली बनाना था। उन्हें पारंपरिक रंगोली बनाना था जिसे फूलों या दिया से सजाना था। यह प्रतियोगिता कैमरे के सामने की गई।हर प्रतिभागीयो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा काफी सुंदर और आकर्षक रंगोली भी बनाई।

इस प्रतियोगिता का संचालन स्कूल की डायरेक्टर  रश्मि सिंह ने किया। वही जज के रूप में अनुसूइया सिन्हा ने माताओ को संबोधित करते हुए कहा की दिवाली के दिन घर में रंगोली इस लिए बनाईं जाती है ताकि मां लक्ष्मी का घर में आगमन हो। इसके साथ ही घर में सौभाग्य का आगमन होता है।

उन्होंने अपने संबोधन में रंगोली से  संबंधित कहानी सुनाई।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल की कनक लता, इन्द्रानी राय,लीली बोस,सुमिता दास,जेबा नाज़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इन्हें किया गया पुरस्कृत

इस रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम- सुजाता बर्मन साहा,द्वितीय-बुल्टी राय एवं तृतीय- जैस्मीन मारडी रही सभी कोई स्कूल की ओर से पुरस्कृत किया गया एवं प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मान दिया गया।

 

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post