Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने हेतु पांच दिवसीय ट्रैनिंग शुरु

गिरिडीह:-आज सुकन्या सामाजिक जन सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट कमेटी को ओर से ट्रस्ट के गिरिडीह ऑफिस में अमल दास के मजुदागी में ट्रस्ट की टेनर मेरी मरांडी के द्वारा गिरीडीह के विभन्न प्रखंडों आए हुए महिलाओ को पांच दिवसीय ट्रैनिंग शुरु किया गया ।इसमें सभी आए हुए महिलाओ को ट्रस्ट के ओर से पापड़, मोमत्तियां, अगरवत्ती, बड़ी, सैनिटरी नैपकिन पैड आदि के प्रशिक्षण दिया गया ।

ट्रस्ट के ओर से जो महिलाओ ट्रेनर के लिए ट्रेनिग दिया जा रहा उसके द्वारा ट्रेनिग के बाद गिरीडीह के सभी प्रखंडों के सभी गावो में ट्रैनिंग शुरू किया जाएगा। श्री दास ने बताया कि ट्रस्ट के मुख्य उद्देश्य गरीब एवं अशहाय लोगो को मदद करना एवं महिलाओ को आत्मनिरभर बनाना संस्था के मुख्य उददेश्य है। मौके में मेरी मरांडी, कविता देवी, लक्ष्मी देवी, कौशल्या देवी, फूलमती देवी, शबाना परवीन, सरिता कुमारी आदि मजुद थे

गिरिडीह से चन्दन के साथ डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post