Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

अपने पति की दीर्घायु की कामना को ले कर किये जाने वाला करवा चौथ का व्रत

अपने पति की दीर्घायु की कामना को ले कर किये जाने वाला करवा चौथ का व्रत गिरिडीह में भी पंजाबी समाज की सुहागिनों द्वारा पूरे विधि विधान के अनुरूप पूजा अर्चना करते हुए मनाया गया गौरतलब है की इस दिन सुहागिने अपने पति के लम्बे उम्र की कामना ईश्वर से करते हुए सुबह से ही निर्जला व्रत रखती है तथा शाम को विधिअनुसार पूजा करने के बाद चाँद के दर्शन के बाद छन्नी से अपने पति के चेहरा देखने के बाद अन्न जल ग्रहण करती हैं इसी को ले कर गिरिडीह में भी सुहागिनों ने एक स्थान पर एकत्र हो कर सामूहिक रूप से पूजा की

इस मौके पर मौजजूद व्रती महिला ने इस व्रत के बारे में बताया इस अवसर पर पंजाबी समाज की महिलाओं समेत अन्य समाज की महिलाएं मौजजूद थी

हालाँकि कोरोना को ले कर व्रत कर रही तमाम सुहागिनों ने सरकारी गाइड लाइन्स कीपालना करते हुए अलग अलग टुकड़ियों में बाँट कर अलग अलग स्थानों में मनाया

राजधानी न्यूज़ के लिए प्रिंस के साथ डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post