अपने पति की दीर्घायु की कामना को ले कर किये जाने वाला करवा चौथ का व्रत गिरिडीह में भी पंजाबी समाज की सुहागिनों द्वारा पूरे विधि विधान के अनुरूप पूजा अर्चना करते हुए मनाया गया गौरतलब है की इस दिन सुहागिने अपने पति के लम्बे उम्र की कामना ईश्वर से करते हुए सुबह से ही निर्जला व्रत रखती है तथा शाम को विधिअनुसार पूजा करने के बाद चाँद के दर्शन के बाद छन्नी से अपने पति के चेहरा देखने के बाद अन्न जल ग्रहण करती हैं इसी को ले कर गिरिडीह में भी सुहागिनों ने एक स्थान पर एकत्र हो कर सामूहिक रूप से पूजा की
इस मौके पर मौजजूद व्रती महिला ने इस व्रत के बारे में बताया इस अवसर पर पंजाबी समाज की महिलाओं समेत अन्य समाज की महिलाएं मौजजूद थी
हालाँकि कोरोना को ले कर व्रत कर रही तमाम सुहागिनों ने सरकारी गाइड लाइन्स कीपालना करते हुए अलग अलग टुकड़ियों में बाँट कर अलग अलग स्थानों में मनाया
राजधानी न्यूज़ के लिए प्रिंस के साथ डिम्पल की रिपोर्ट