Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

पुलिस ने घटना के केवल 24घंटे के भीतर अपराधियों को किया गिरफ्तार

गिरिडीह जिला की हीरोडीह थाना की पुलिस ने घटना के केवल 24घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार कर कांड का खुलासा करने में सफलता पाने की उप्लभ्धि हासिल की है.दरअशल हीरोडीह थाना धुरेट्टा निवासी मुमताज अंसारी ने हीरोडीह थाना में लिखित आवेदन दे कर सूचित किया की उन्होंने बैंक से 2लाख 73हज़ार रुपये बैंक से निकलवाकर अपने धान के गोदाम में दीवार पर थैले में टाँगे थे .इसी क्रम में पहले एक युवक उनके गोदाम में आया इसके बाद दो और युवक भी वहां पहुंचे तथा बातों में उलझा कर थैला ले कर भाग गए .घटना की सुचना मिलते ही इंस्पेक्टर जमुआ रेंज ने SP.अमित रेनू के निर्देशानुसार टीम गठित कर रेम्बा तीसरी जमुआ पचम्बा आदि जगहों पर पब्लिक इनपुट के अनुसारछापे मारी कर दो अप्राधियोंक्रमशाः राजा अंसारी महफूज़ अंसारी को10500कॅश और उपयोग किये गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है

डिम्पल और चन्दन की रिपोर्ट

Related Post