Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

लातेहार डीसी ने सुग्गा बांध की घटना का लिया संज्ञान, मामला दर्ज

लातेहार

लातेहार ज़िले प्रशासन ने ज़िले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सुग्गा बांध पर घूमने आयी युवतियों से छेड़छाड़ की घटना को गंभीरता से लिया है। इस मामले में बारेसांढ़ थाना में पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है।

लातेहार के डीसी अबु इमरान ने बताया कि इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया गया है और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि महुआडांड़ के कुछ मनचले युवकों ने वाटर फॉल पर परिवार के साथ घूमने आयी युवतियों के साथ रविवार को छेड़छाड़ की थी। उनके कपड़े फाड़ दिए थे और विरोध करने पर परिजनों के साथ मारपीट भी की थी। ज़िले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक गारू के सुग्गा बांध पर युवतियों से छेड़छाड़ की घटना से पर्यटकों की सुरक्षा से जुड़े सवाल खड़े हो गए थे।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post