झारखंड की दो सीटों पर मतदान शुरू, पुख्ता इतजाम के पुख्ता इंतजाम किए गए है। बरमो में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होना है। जबकि दुमका में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे मतदान मतदान होना है।
कोविड-19 देखते हुए वोटरों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान कराया जा रहा। सुबह 9 बजे तक दुमका में 13.89%,जबकि बेरमो में 12.67% मतदान हो चुका है।
दुमका विधानसभा उप चुनाव से जेएमएम के बसंत सोरेन हैं और उनके मुकाबला बीजेपी की लुईस मरांडी से है। दुमका सीट से कुल 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।
जबकी बेरमो सीट से कांग्रेस ने जयमंगल और उनका मुकाबला बीजेपी के योगेश्वर महतो से है, बेरमो सीट से कुल 16 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।
अपटेड
1. दोपहर 1.00 बजे तक दुमका में 46.96%, जबकि बेरमो में 46.07% मतदान हो चुका है।
कमलेश सिंह