चंदवा प्रखंड के ग्राम सासंग किता पुरान टोली में 6 साल का बच्चा गिर कर हुआ घायल। बच्चे के कान और मुहं से खून आ रहा। बच्चे का चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। ग्रामीण द्वारा बताया की पुरान टोली में जो जल मिनार लगाया गया है उस जल मीनार में सीढ़ी लगा हुआ है बच्चा सीढ़ी चढ़ने के क्रम लगभग 13 फिट की ऊंचाई से गिर गया।
राजधानी न्यूज़ लातेहार बबलू खान की रिपोर्ट