घाटशिला
बिजली का नया टैरिफ प्लान रविवार से लागू कर दिया गया है । विभाग की ओर से घरेलू, व्यावसायिक, एचटी लाइन उपभोक्ताओं को बिजली बिल नए टैरिफ प्लान के तहत भेजेगा। जिले में करीब दो लाख उपभोक्ता हैं। नए टैरिफ से शहरी क्षेत्र के उपभाेक्ता नहीं प्रभावित हाेंगे, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस टैरिफ से फायदा होगा। शहरी उपभोक्ताओं को पुरानी दर पर फिक्सड चार्ज 75 रुपए और प्रति किलोवाट 6.25 रुपए देना होगा।
जबकि ग्रामीण इलाकों में 20 पैसे प्रति यूनिट कम की दर से शुल्क देना हाेगा। इनके लिए पहले 5.75 रुपए प्रति यूनिट दर थी। अब 5.55 रुपए प्रति किलोवाट की दर से बिल जमा करना हाेगा। विभाग के जीएम अरविंद कुमार ने बताया की इस नए टैरिफ में घरेलू उपभोक्ता के लिए न्यूनतम दर को नहीं बढ़ाया गया है। उपभोक्ताओं को समय पर बिल जमा करना होगा, वर्ना लाइन अगले माह काट दी जाएगी।
अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में एक हजार घरों की काटी बिजली
बिजली विभाग ने शहर के कई इलाकों में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में लगभग एक हजार घरों की बिजली लाइन काटी। इन पर करीब 10 लाख रुपए बिल बकाया है। विभाग ने सभी उपभोक्ताओं को बिल जमा करने का नोटिस दिया था, लेकिन जमा नहीं हुआ। जीएम ने कहा- लॉकडाउन से पहले का भी लोगों ने बिल जमा नहीं किया है। ऐसे बकाएदाराें का कनेक्शन काटा जा रहा है। बिजली आपूर्ति मद में भी कई कंपनिओं पर काफी बकाया है। इसलिए राजस्व वसूली तेज की गई है।
घाटशिला कमलेश सिंह