Thu. Sep 19th, 2024

अवैध बालू के खिलाफ जिला टास्क फोर्स की कारवाई से हड़कंप 

चांडिल– चांडिल अनुमंडल अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्र मानीकुई, नीमडीह साखा नदी, टिरूल्डिह, जार्गोडिह,आदि बालू घाटों में अवैध बालू कारोबार रोकने का नाम नहीं ले रहा है. जिला टास्क फोर्स की टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सोडो-जारगोडीह बालू घाट से छापेमारी कर अवैध बालू लदे एक हाईवा, एक जेसीबी व ट्रैक्टर को जप्त कर लिया. टास्क फोर्स के इस कारबाई के बाद बालू माफिया में हड़कंप मची हुई है. समय समय पर पुलिस प्रशासन अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तो करता है लेकिन पारदर्शिता के साथ नहीं होने के कारण इनके हौसले बुलंद है . क्या कहना परिणाम का सबके सामने है.ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन व भंडारण को लेकर बुधवार की शाम को जिला टास्क फोर्स ने छापेमारी की. शाम को टास्क फोर्स के हाथ कुछ ना लगी. जिला टास्क फोर्स ने गुरुवार के तड़के सुबह करीब 4 बजे बालू घाट पर छापेमारी कर एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर व एक बालू लदे हाईवा को जप्त कर लिया. गुरुवार की देर शाम तक अवैध बालू के खिलाफ जिला टास्क फोर्स का अभियान जारी था. हालांकि इस संबंध में अभी पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.ईचागढ़ थाना के इर्दगिर्द सफेद पोश नेताओ के सेटिंग जारी है .

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post