Gold Price Today 29th October 2020: दिवाली से पहले सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर है। सर्राफा बाजारों में आज सोना-चांदी दोनों सस्ता हो गए हैं। आज यानी 29 अक्टूबर को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड 279 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 50710 रुपये के स्तर पर खुला और 149 रुपये के नुकसान के साथ 50840 पर बंद हुआ। वहीं चांदी के हाजिर भाव में भी 1504 रुपये की बड़ी गिरावट देखने को मिली। चांदी आज 59926 रुपये प्रति किलो पर आ गई है।
वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को मांग कमजोर पड़ने से सोना 121 रुपये की हानि दर्शाता 50,630 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,751 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,277 रुपये की गिरावट के साथ 60,098 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 61,375 रुपये प्रति किलो रहा था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मामूली बढ़त
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना मामूली बढ़त के साथ 1,878 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया, जबकि चांदी 23.30 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘डॉलर में मजबूत सुधार के साथ सोने की कीमतों पर दबाव रहा।। डॉलर के मजबूत होने से सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग प्रभावित हुई।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 29 अक्टूबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
29 अक्टूबर का फाइनल रेट
धातु 29 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 28 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50840 50989 -149
Gold 995 (23 कैरेट) 50636 50785 -149
Gold 916 (22 कैरेट) 46569 46706 -137
Gold 750 (18 कैरेट) 38130 38242 -112
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29741 29829 -88
Silver 999 59926 रुपये प्रति किलोग्राम 61430 रुपये प्रति किलोग्राम -1504 रुपये प्रति किलोग्राम
सोने के आभूषणों की मांग 29 प्रतिशत घटी
इस साल में आज की तारीख तक गोल्ड ईटीएफ में रिकॉर्ड 1,003.3 टन की बढ़ोतरी हुई है। 2019 की तीसरी तिमाही के दौरान कुल निवेश मांग 408.1 टन रही थी। इसमें से निवेशकों ने 149.4 टन सोने की छड़ और सिक्के खरीदे थे। वहीं 258.7 टन की मांग गोल्ड ईटीएफ में रही थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कई बाजारों में सामाजिक दूरी संबंधी अंकुशों, अर्थव्यवस्था में सुस्ती तथा कई मुद्राओं में सोने के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने की वजह से सोने के आभूषणों की मांग प्रभावित हुई है। जुलाई-सितंबर तिमाही में सोने के आभूषणों की मांग 29 प्रतिशत घटकर 333 टन रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 468.1 टन थी।
विश्व स्वर्ण परिषद में मार्केट इंटिलेजेंस लुइस स्ट्रीट ने कहा, ”दुनियाभर के सोने के बाजारों में कोविड-19 का प्रभाव अभी समाप्त नहीं हुआ है। कई बाजारों में सामाजिक दूरी के नियमों, अर्थव्यवस्थाओं में सुस्ती तथा सोने की कीमतों के ऊंचाई पर पहुंचने की वजह से सोने के आभूषणों की खरीद प्रभावित हुई है। निकट भविष्य में भी यह रुख जारी रहने की संभावना है।
सुबह का रेट
धातु 29 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 28 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50710 50989 -279
Gold 995 (23 कैरेट) 50507 50785 -278
Gold 916 (22 कैरेट) 46450 46706 -256
Gold 750 (18 कैरेट) 38033 38242 -209
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29665 29829 -164
Silver 999 60087 रुपये प्रति किलोग्राम 61430 रुपये प्रति किलोग्राम -1343 रुपये प्रति किलोग्राम
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।