Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

गम्हरिया प्रखंड कार्यालय में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर पंचायत समिति सदस्य राम हंसदा ने सरकार और उपायुक्त से की हस्तक्षेप की मांग

सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय में व्याप्त समस्या भ्रष्टाचार मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य राम हांसदा ने सरकार और जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर मामले की जांच की मांग की है।

गम्हरिया प्रखंड पंचायत समिति सदस्य राम हांसदा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर प्रखंड अंचल और आपूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप संबंधित पदाधिकारियों पर लगाया है, इसके अलावा इन्होंने जन मुद्दों और भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामलों को उजागर किया है । इसके तहत गम्हरिया प्रखंड और अंचल कार्यालय में विभागीय लापरवाही के कारण , विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन समेत मुख्यमंत्री सुकन्या योजना मामले लंबित होने से आम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=dOaKb2DjlVw[/embedyt]

इन्होंने बताया कि पारंपरिक जल स्रोत सरकारी तालाबों का जबरदस्त तरीके से अतिक्रमण किया गया बावजूद इसके सरकारी पदाधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई ,इन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना काल में विभिन्न मदों में दिए गए राशि का भी जबरदस्त तरीके से घोटाला किया गया है, इसके अलावा प्रखंड आपूर्ति विभाग खाद्यान्न वितरण में भी भारी गड़बड़ी और अनियमितता की गई है बावजूद इसके संबंधित अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, पंचायत समिति सदस्य राम हांसदा ने इन व्याप्त समस्याओं लेकर सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए संबंधित दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।

Related Post