जमशेदपुर
झामुमो किसान मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का जादूगोड़ा चौक में पुतला बना कर जम कर विरोध जताया ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=odUpgQ3rSYQ[/embedyt]
किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष लव सरदार और उपाध्यक्ष शेक सलीम सहजादा ने कहा की रघुवर दास द्वारा चोट्ठा शब्द का इस्तेमाल किया इससे झारखंडी और मूल वासी लोग काफी दुःखी हैं,इस शब्द का हमलोग कड़ी निंदा करता हूँ, रघुवर दास माफी मांगे नही तो ग्रामीण से लेकर शहर तक पुरजोर विरोध जारी रहेगा ।