Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

चांडिल :सप्तमी नवपत्रिका पूजा पर निकली कलश यात्रा

चांडिल : सार्वजनिक श्री श्री नव दुर्गा पूजा कमिटी चौका मोड़ में शारदीय नवरात्र के सप्तमी पर सामुहिक कलश यात्रा निकाली गई।सुबह दुर्गा मंदिर परिसर में 61 कन्याओं ने सामुहिक रूप से कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा एन एच 33 चौका मोड़ होते हुए चौका के तालाब पहुँचे जहाँ से पवित्र जल कलश में भर कर वापस दुर्गा मंदिर पहुँचे।दुर्गा मंदिर में विधिवत रुप से मंत्रउच्चारण कर कलश स्थापित किया गया।नव दुर्गा के सप्तम स्वरूपों में मां कालरात्री का कलश स्थापना कर पूजा अर्चना किया गया।कोविड 19 महामारी की वजह से इस बार पूजा कमिटी सरकार के दिशा निर्देश पर विशेष ध्यान दे रहे है।भक्तों को समाजिक दुरी बना कर पूजा अर्चना करना पड़ेगा।इस बार कोई भी धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।इस मौके पर पूजा कमिटी अध्यक्ष माधव सिंह मानकी,समर उरांव,छुटु सिंह मुंडा,सचीकांत महतो, कार्तिक गोराई,राजा मंडल,चंडीचरण महतो,सोमनाथ गोराई आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post