Thu. Sep 19th, 2024

पूजा कमिटी और पीस कमिटियों के साथ प्रसाशन की संजुक्त बैठक परसुडीह थाना परिसर में हुई -video 👇

जमशेदपुर :दुर्गा पूजा को लेकर परसुडीह थाना परिसर में पूजा कमिटियों और शांति समितियों के संजुक्त बैठक प्रसाशन की बीच आयोजन किया गया, इस मौके पर विधि ब्यबस्था डीएसपी आलोक कुमार ,एडीएम नंद किशोर लाल ,सीओ अनुराग तिवारी ,थाना प्रभारी महजूद रहें ।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KZ7z4pafCGY[/embedyt]

वहीं एडीएम नंद किशोर लाल ने कहा कि आज पूजा कमिटी और शांति समिति की ज्वाइन मीटिंग किया गया और कोविड 19 के बारे में दिशा निर्देश के पालन के बारे में लोगो को बताया गया ।

वहीं दुर्गा पूजा कमिटियों के सदस्यों ने भी सरकार के गाइड लाइन के पालन करने की बात कही ।

Related Post