Thu. Sep 19th, 2024

Jsr:5 फीट की मूर्ति लेटेस्ट तकनीक से और मशीन के द्वारा पेंटिंग की जा रही है video 👇

जमशेदपुर:खैरपाल बांग्ला क्लब खैरपाल में विगत 50 सालों से हो रही है माँ दुर्गा की पूजा। इस साल गोल्डन जुबली होने से मूर्तिकार द्वारा 9 फीट की आकर्षक मूर्ति का निर्माण जनवरी से की जा रही थी मगर लॉकडाउन होते ही प्रशासन के निर्देश के अनुसार उस मूर्ति को छोड़ 5 फीट की मूर्ति लेटेस्ट तकनीक से और मशीन के द्वारा पेंटिंग की जा रही है.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=CuOuLlfZQxA[/embedyt]

सर्वजनिन दुर्गोत्सव समिति, बांग्ला क्लब खैरपाल में सन 1971 से माँ दुर्गा की पूजा हो रही है। यहाँ की पूजा एवं प्रतिमा देखने के लिए दूर दराज से लोग आते है। ग्रामीण क्षेत्र होते हुए भी यहाँ की प्रतिमा एक खास छाप रखती है। यहाँ की प्रतिमा का निर्माण क्लब के ही संस्थापक सदस्य एवं अन्य सदस्यों के द्वारा निर्माण किया जाता है। क्लब के संस्थापक सदस्य माननीय श्री क्षेत्र मोहन पाल के निर्देशन द्वारा यहाँ की प्रतिमा विगत 50 सालों से बनाई जा रही है। विदित हो इस वर्ष बांग्ला क्लब की दुर्गा पूजा का 50 वां साल स्वर्ण जयंती है। विगत जनवरी माह से स्वर्ण जयंती पूजा की तैयारी की जा रही थी। माँ की भव्य एवं विशाल प्रतिमा का निर्माण एवं उनके साथ साथ अन्य बहुत सारी प्रतिमाओं के निर्माण माननीयश्री क्षेत्र मोहन पाल के द्वारा की गई थी। परन्तु इस वैश्विक महामारी करोना ने स्वर्ण जयंती पर ग्रहण लगा दिया। माँ की विशाल एवं भव्य प्रतिमा के साथ साथ अन्य प्रतिमाओं को ढँक कर रखना पड़ा। सरकारी नियमानुसार फिर से चार फीट की मूर्ति तैयार किया गया। कलाकार एवं सदस्यों का मन दुखी हो गया। इस वर्ष सरकारी नियमानुसार पूजा की जाएगी। वही मूर्तिकार द्वारा इस साल मशीन के द्वारा मूर्ति का पेंटिंग किया जा रहा है जो कि काफी ही आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वहीं को देखते हुए भीड़ ना हो इसको लेकर पूरे इंतजाम क्लब द्वारा किया गया है वही सोशल डिस्टेंसिंग मार्च का प्रयोग एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था कमेटी द्वारा की गई है

रिपोर्ट – – शिव शंकर साह,

Related Post