Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

Jamshedpur:बनिया सेना का कमेटी तैयार की गई है जिससे गरीब लाचार असहाय शोषित पीड़ित लोगों की मदद के लिए सेना कार्य करेगी

जमशेदपुर

आज दिनांक 20 अक्टूबर को साकची स्थिति कैनेलाइट होटल में एक प्रेस वार्ता किया गया जिसमें राष्ट्रीय बनिया सेना का निर्माण किया गया जिसके राष्ट्रीय संयोजक शंभू चौधरी बनिया और राष्ट्रीय महिला संयोजिका मंजू साह बनिया ने इस सेना का निर्माण किया है, संयोजक शंभू चौधरी ने बताया कि सेना का काम समाज के लोगों के बीच सामाजिक वालंटियर के रूप में रहेगा तथा जिला प्रशासन के साथ दुर्गा पूजा छठ पूजा एवं अन्य सामाजिक कार्यों में अगर आवश्यकता पड़ी तो यह सेना उनका साथ देने के लिए बनाया गया है इस तत्परता के साथ हम सभी का यही उद्देश्य है एक गरीब कुचले दबे दलितों को इस सेना के अंतर्गत पूरे राज्य के अंतर्गत पूरे राष्ट्र में हम सभी सेना का निर्माण करके एक बनिया सेना का कमेटी तैयार की गई है जिससे गरीब लाचार असहाय शोषित पीड़ित लोगों की मदद के लिए सेना कार्य करेगी उन्होंने यह भी बताया कि यह सेना बनिया वर्ग से गति देने का अनुरोध करेगी क्योंकि जितने भी व्यवसाई वर्ग है उनको समय नहीं रहता है उनको सुनने वाला कोई नहीं रहता है यह सेना उनके घर पर जाकर मदद का कार्य करेगी इस अवसर पर महिला संयोजिका मंजू शाह ने राष्ट्रीय बनिया ने बताया कि यह आम लोगों के साथ मिलकर कार्य कर समाज के जरूरतमंद लोगों तक यह पहुंचाएगी । आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के रूप में नारायण लाल जायसवाल एवं सह कोषाध्यक्ष के रूप में धर्मेंद्र कुमार का चयन किया गया , आज मुख्य रूप से उपस्थित थे शंभू चौधरी, मंजू साह, राकेश साहू ,राजेश चौधरी, सुनीता जयसवाल, सीमा जयसवाल, शेखर कुमार ,धर्मेंद्र कुमार ,मनोज गुप्ता ,सुनील गुप्ता ,सुबोध प्रसाद गुप्ता, प्रदीप कुमार जयसवाल, हेमंत जयसवाल ,उमेश गुप्ता, विनीत जयसवाल, मनोज कुमार साहू, आदित्य चौधरी, गोपाल प्रसाद ,महेश चौधरी, सूरज भगत, गणेश जी भगत, राजेश गुप्ता, संजय कुमार , नारायण लाल जयसवाल, दीपक गुप्ता, पंकज जयसवाल एवं अन्य बनिया परिवार के समस्त गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

पप्पू तिवारी की रिपोर्ट

Related Post