Sat. Jul 27th, 2024

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश ने एसडीएम को सोपा ज्ञापन

कोच व खिलाड़ियों को आर्थिक मदद अविलंब मिले - रूपेश 

चांडिल – चांडिल अनुमंडल के सभी खिलाड़ी ,कोच खेल से संबंधित दयनीय स्थिति को देखते हुए आर्थिक मदद के लिए एस. डी.एम को सोपा ज्ञापन . जिसमे धायनकृष्ट करते हुए कहा गया है कि कोरोना महामारी में बहुत सारे कोच को एकेडमी की ओर से निकालेे जाने से कोच के निजी क्लब भी बंद हो चुके है।कहीं से भी बेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है l आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्हें बहुत सारे तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। आकाश ने खिलाड़ियों एवं कोच के लिए चांडिल में एक मैदान देने की बात किया ओर सभी प्रखंड के स्टेडियम को निरन्तर ओर सुचारू रूप से चलाने की ज्ञापन चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी के अनुपस्थिति में कार्यालय में एक ज्ञापन रोका ओर खिलाड़ियों ओर सभी खेल संबंधित लोगो का जल्द से जल्द कुछ किया जाय। इस मौके पर मनोज स्पोर्ट्स ड्रीम क्लब के प्रेम सिंह, फुटबॉल रेफरी (कोच) रोहित हेंब्रम, क्रिकेट कोच राजा, ताइक्वांडो कोच सुबोध तंतुबाई, राहुल नमता आदि उपस्थित थे।

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post