Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

श्री स्टोर 99 का सांसद विद्युत वरण महतो ने फीता काट किया शुभारंभ video 👇

आदित्यपुर : दशहरा के पावन अवसर पर आदित्यपुर मुख्य सड़क स्थित आकाशवाणी चौक के पास श्री स्टोर 99 का शुभारंभ किया गया , इस मौके पर यहां बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने फीता काट स्टोर का उद्घाटन किया , श्री स्टोर 99 में एक ही छत के नीचे लोगों को रोजमर्रा जरूरत के सारे सामान केवल 99 रुपए मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=q0AzLzuNBjU[/embedyt] स्टोर के संचालक और सामाजिक कार्यकर्ता अभय झा ने इस संबंध में बताया है कि स्टोर में मात्र 99 रुपए की दर से सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध है साथ ही इन्होने बताया कि कोरोना को देखते हुए विशेष रुप से स्टोर में सोशल डिस्टेंस अनुपालन के तहत ग्राहकों को प्रवेश कराया जा रहा है ताकि वे सुरक्षित माहौल में खरीदारी कर सके , संचालक अभय झा ने बताया है कि मजदूर और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए यह स्टोर काफी फायदेमंद साबित होगा.

 

Related Post