आदित्यपुर
आज सामाजिक संस्था अस्तित्व द्वारा आदित्यपुर स्थित वार्ड संख्या 20 मैं स्थित गुनिया बस्ती में बच्चों के बीच कॉपी पेन पेंसिल और मास्क तथा चॉकलेट का वितरण किया गया यहां की महिलाओं और बच्चों के बीच शिक्षा को लेकर यह एक जागरूकता कार्यक्रम था जिसमें बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया उस बस्ती में सिर्फ एक ही बच्चा मैट्रिक तक पढ़ाई किया है इसलिए वैसे बस्ती में संस्था द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे अभिभावक और बच्चे शिक्षा को लेकर जागरूक हो सके। मीरा तिवारी ने उन्हें करो ना कॉल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए उनके जीवन स्तर में बदलाव को लेकर जागरूक करने और पढ़ाई में कैसे रुचि हो इसके लिए टिप्स भी दिए। साथ ही साथ वहां के महिलाओं और बच्चों के बीच मास्क वितरण करते हुए करोना बीमारी से बचाव के उपायों की चर्चा की गई। संचालन कर्ता के रूप में अरुण आचार्य की भूमिका सराहनीय रही अस्तित्व के तरफ से सचिव मीरा तिवारी मंजू कुमारी और शशि अचार्य, कैप्टन विमल ओझा, संजय सतपती,संजय कुमार, मुखिया हरेन गुनिया और बस्ती के बहुत से लोग मौजूद थे।