Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

सुंदरनगर मंडल के अनुशुचित जनजाति एवं अनुशुचित जाती के कर्मठ कार्यकर्ताओ द्वारा

सुंदरनगर

आज दिनांक 17/10/2020 को सुंदरनगर मंडल के अनुशुचित जनजाति एवं अनुशुचित जाती के कर्मठ कार्यकर्ताओ द्वारा सुंदरनगर चौक पर पोटका विधानसभा छेत्र के लोकप्रिय नेता अनुशुचित जनजाति के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री उपेंद्र सरदार ‘ राजू’ जी एवं साथ मे मंडल अध्यक्ष श्री चंचल चक्रवर्ती जी, जिला कार्यसमिति सदस्य श्रीमती भारती देवी जी, सबुज बंगला सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती मौसमी दास जी को लोकडाउन में किये गए निरंतर सेवा कार्य के लिए पुष्पमाला पहना कर अभिनंदन किया गया।मुख्यतः उपस्थित थे पोटका के वरिष्ट नेता श्री खेलाराम बेसरा जी, मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री विवेक त्रिवेदी जी, श्री विश्वनाथ मुखी जी, श्री लष्मन बेहरा जी, श्री सोनू शर्मा जी, श्री संजीब चटर्जी जी, श्री जनता सरदार जी, श्री वरुण सिंह जी, श्री सुब्रतो रॉय जी एवं अन्य कार्यकर्ता।

रितेश की रिपोर्ट

Related Post