जमशेदपुर – पोटका आदिवासी भूमि समाज सरना आखड़ा द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया इस मौके पर कोल्हान के 50 गांव से प्रतिनिधियों ने भाग लिया इसमें समाज के ढांचागत सुधार के लिए 10 प्रस्ताव पारित किए गए मुख्य अतिथि के रूप में कार्यशाला में विधायक संजीव सरदार उपस्थित रहे कार्यशाला में निम्न प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया उनमें
1 समाज संचालन के ढांचागत व्यवस्था में महिला पुरुष की समान भागीदारी पर जोर
2 सामाजिक पहचान रूपी धरोहर एवं अस्तित्व को बचाए रखने के लिए जाहिरा ,गोचर थाना, अखाड़ा, देवस्थान को प्रतिष्ठित करना एवं बोर्ड लगाना है
3 समाज के सभी गांव में भंडारण के लिए धान, चावल और रुपए का भंडारण करना ताकि संकट काल के समय जरूरतमंद लोगों को अनाज उपलब्ध कराया जा सके
4 गांव समाज इन जमीन, जंगल, पानी पत्थर, नदी तालाब खेल मैदान से गांव समाज के संपत्ति के रूप में रक्षा करना
5 गांव समाज के संचालन अधिकारी ग्राम प्रधान, नया, देवरी, डाकुआ समाजसेवी, महिला, युवा आदि को 2021 तक फेडरेशन बनाना है
आदि प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया ताकि समाज के ढांचागत व्यवस्था में सुधार हो और समाज सुधार होकर आगे बढ़ सके जिससे समाज के सभी लोगों का उत्थान हो सके कार्यशाला में मुख्य रूप से सिद्धेश्वर सरदार, कुमार चंद्र मांडी, जयपाल सरदार, बादल सरदार, विष्णु सरदार, हरीश सरदार, मेथी सन सरदार आदि उपस्थित रहे
रिपोर्ट – शिव शंकर साह,