Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

सड़कों की मरम्मती को लेकर पदाधिकारी से मिले माले नेता। कहा, सड़कें दुरुस्त नहीं की गईं तो अनशन पर बैठ जाएंगे। Video 👇

आंदोलन के बाद पदाधिकारियों ने लिया सड़क का जायजा लिया

बेंगाबाद

भाकपा माले की एक टीम ने आज बेंगाबाद प्रखंड की जर्जर सड़कों की मरम्मती को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया। कहा कि यदि शीघ्र सड़कों की मरम्मत नहीं की गई तो दुर्गापूजा जैसे मौके पर भी लोगों को भारी परेशानी होने वाली है।

इस दौरान टीम की अगुवाई कर रहे माले नेता राजेश कुमार यादव ने कहा कि बेंगाबाद-लुप्पी सड़क समेत प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकांश सड़कों की हालत अत्यंत खराब हो चुकी है। एक भी सड़क चलने लायक नहीं है, लेकिन लोगों की मजबूरी है कि लोग दुर्घटनाओं और परेशानियां को झेल कर भी इन्हीं सड़कों पर चलने को बाध्य हैं। इस गंभीर सवाल पर स्थानीय विधायक सांसद पर चुप्पी साधे हुए हैं। प्रतिनिधियों की कोई संवेदना जनता के साथ दिखाई नहीं दे रही।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=SapdofOSqhg[/embedyt]

कहा कि, भाकपा माले इस जायज सवाल पर जनता के साथ खड़ी है। लॉकडाउन के कारण आंदोलन करने पर रोक है, लेकिन पदाधिकारियों की संवेदनहीनता और अकर्मण्यता पर कोई रोक नहीं। उन्होंने कहा कि हम कानूनी तरीके से लड़ाई जारी रखेंगे। अगर समस्या की नोटिस लेकर इसका समाधान नहीं हुआ तो प्रखंड मुख्यालय प्रखंड परिसर में ही अनिश्चितकालीन धरना/अनशन पर बैठ जाएंगे।

बाद में माले की टीम के साथ अंचल अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस मुद्दे पर वार्ता कर तत्काल जर्जर सड़कों का निरीक्षण कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।

इसके बाद अपराह्न करीब 3:30 बजे बेंगाबाद के प्रखंड विकास पदाधकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखंड के जेई आदि की टीम ने बेंगाबाद-लुप्पी सड़क का पांडेयबागी-फुरसोडीह के पास निरीक्षण किया।

निरीक्षण क्रम में माले के नेता-कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। स्थिति का मुआयना करने के बाद बीडीओ ने कनीय अभियंता को तत्काल एस्टीमेट बनाकर दो दिनों के भीतर नाली की सफाई और गड्ढों को भरने का निर्देश दिया।

इस दौरान मुख्य रूप से राजेन्द्र मंडल, शिवनंदन यादव, रामलाल मंडल, सुखदेव गोस्वामी, शंभू ठाकुर, बाबूलाल रविदास, सीताराम तुरी, सुनील राय, रामेश्वर मंडल, मनोज मंडल, सदीक अंसारी, सुरेंद्र मंडल, गोवर्धन मंडल, टुनटुन सिंह, कमरुद्दीन अंसारी, प्रदीप यादव, रामलाल मुर्मू, दिलीप पंडित, बुधन यादव, रूपकिशोर मेहता आदि मौजूद थे।

कैमरा पर्सन डिंपल के साथ प्रिंस झा की रिपोर्ट

Related Post