Breaking
Tue. Dec 24th, 2024

BJP जिला सरायकेला खरसावां की ओर से केंद्र की सरकार द्वारा लागू किये जाने वाले कृषि सुधार विधेयक के विषय पर प्रेस वार्ता का आयोजन

आज आदित्यपुर स्थित होटल मधुबन में, भारतीय जनता पार्टी जिला सरायकेला खरसावां की ओर से केंद्र की सरकार द्वारा लागू किये जाने वाले कृषि सुधार विधेयक के विषय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

इस प्रेस वार्ता को भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा वर्तमान में सिमडेगा के जिला संगठन प्रभारी श्री शैलेंद्र सिंह ने संबोधित किया ।

उन्होंने नये कृषि विधेयक को किसानों का हितैषी बताते हुए कहा कि इससे देशभर में किसानों की आमदनी बढ़ेगी साथ ही बिचौलियों से आजादी मिलेगी। किसान देश भर में बिना रोकटोक कहीं भी अपना माल मंडी के अंदर या बाहर बेंच सकेंगे, किसान का सामान कोई भी व्यक्ति संस्था खरीद सकती है जिसके पास पैन कार्ड हो। अगर फसल मंडी के बाहर बिकती है तो राज्य सरकार किसान से कोई भी टैक्स वसूल नहीं सकती।

किसान contract farming करने के लिये स्वतंत्र है,करार फसल पर होगा जमीन पर नहीं।

श्री सिंह ने कहा जो बिपक्षी इसको लेकर भ्रम फैला रहे हैं,उनसे सावधान रहने की जरूरत है, यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि सरकार के द्वारा किसानों को MSP का लाभ नहीं दिया जाएगा जो कि गलत है, सरकारी खरीद पहले की तरह जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि जिस APMC एक्ट को लेकर बिपक्षी अब राजनीति कर रहे हैं, एग्रीकल्चर मार्केट के प्रावधानों में बदलाव का विरोध कर रहे हैं, उसी बदलाव की बात इन्होंने अपने घोषणापत्र में भी कही थी।

इस प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से जिला महामंत्री श्री राकेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा जी, जिला मंत्री मनोज तिवारी जी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोज महतो जी, आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जी, आर आईटी मंडल अध्यक्ष अमितेश अमर जी, गम्हरिया मंडल (पूर्वी) के अध्यक्ष अमित सिंहदेव जी सहित जिले के सभी प्रमुख मीडियाकर्मी बंधु उपस्थित थे।

राकेश मिश्रा (जिला मीडिया प्रभारी)

Related Post