Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

प्रमोद वर्मा बने एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष

धनबाद से न्यूज़ स्टार भारत के निदेशक और संपादक प्रमोद वर्मा एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.पिछले दिनों श्री वर्मा ने पत्रकार एकता मंच को छोड़ एसोसिएशन में अपने सभी साथियों के साथ विलय कर लिया था.वे 4 राज्यों के प्रभारी थे लेकिन एसोसिएशन की कार्यशैली को देखते हुए उन्होंने प्रभारी पद से इस्तीफा देकर एसोसिएशन में रहना बेहतर समझा.

श्री वर्मा पत्रकारहित में सदैव तत्पर रहते हैं और पत्रकारों की समस्या पर तुरंत सहयोग करते हैं.उनकी कार्यशैली को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने उन्हें अपनी कमेटी में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद से नवाजा है.प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्हें बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया,सह प्रभारी अमित सिन्हा,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद,राघव सिहं,अमित मिश्रा,नागेंद्र शर्मा,राजेश जैसूका,प्रदेश सचिव आशुतोष चौधरी सहित तमाम सदस्यों ने बधाई दी है.

Related Post