Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

जमशेदपुर – JSLPS द्वारा महिलाओं को रोजगार देने की योजना विफल -video 👇

जमशेदपुर -JSLPS द्वारा महिलाओं को रोजगार देने की योजना विफल साबित हो रही है कई महिलाएं इस योजना से बेरोजगार भी हो चुकी है आज मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती है पोटका कलिकापुर पंचायत के कलिकापुर में जनवरी 2020 को 11 महिलाओं को 55 बकरा- बकरी रोजगार के लिए जेएसएलपीएस के महिला समिति द्वारा दिया गया था जो आज 10 माह बीत चुके हैं मगर इसके बाद भी उनके मरे हुए बकरी के बदले देखने तक कोई नहीं आया. आज महिलाएं अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=wCrrs6gMzhc[/embedyt]

आपको बता दें कि JSLPS की महिला दीदियों द्वारा कलिकापुर के आदिवासी महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक बकरा और 4 बकरी दी गई थी कुल 11 महिलाओं को 44 बकरी व 11 बकरा दिया गया था जो देते समय बीमार थे जिसके कारण 1 सप्ताह के अंदर 90%पर्सेंट बकरा बकरी की मृत्यु हो गई इसके बाद JSLPS के लोगों द्वारा एक बार भी उन महिलाओं का हाल चाल लेने नहीं गए आखिर क्यों महिलाएं कहती है कि जिस समय जनवरी 2020 में बकरियों को दी जा रही थी उस समय काफी बीमार था जिसके कारण अधिकांश बकरा बकरियों की मृत्यु हो चुकी है आज JSLPS के लोगों द्वारा देखने तक नहीं आया और जो उनके घर के सूअर बकरी थे वह भी मर चुके हैं महिलाओं का कहना है कि इन बकरियों के चक्कर में अपना 25 बकरा बकरी की भी मृत्यु हो चुकी है महिलाएं आज ठगा हुआ महसूस कर रही है इन महिलाओं को न्याय कौन दिलाएगा सबसे बड़ा सवाल है

Related Post